December 8, 2025

PATNA : पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों के हंगामे के बाद कामकाज ठप, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

पटना। राजधानी के पीएमसीएच में मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। एक बार फिर से जूनियर डॉक्टरों ने काम रोक दिया है और इमरजेंसी का कामकाज भी ठप कर दिया है। इससे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। जूनियर डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच का आधी रात को अचानक से निरीक्षण किया है। पीएमसीएच पहुंचते ही उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगा दी। इस दौरान अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। पीएमसीएच पहुंचे तेजस्वी यादव वहां की अव्यवस्था देखकर भड़क गए। फिर क्या था! उन्होंने तुरंत डॉक्टरों की क्लास लगानी शुरू कर दी। अचानक तेजस्वी को अस्पताल में देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया। तेजस्वी यादव ने रात में पीएमसीएच पहुंचकर वहां का दौरा किया। दरअसल, मरीजों ने तेजस्वी यादव के सामने काफी शिकायत रखी थी, जिससे तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने लोगों की शिकायतें भी नोट की। इसके बाद तेजस्वी ने खुद इस पर एक्शन लिया और वे सीधे पीएमसीएच पहुंच गए।

You may have missed