December 11, 2025

किशनगंज कोर्ट में पदस्थापित जज की गाड़ी पलटी, पटना-बख्तियारपुर मेन रोड पर हुआ हादसा, सुरक्षित

पटना। पटना-बख्तियारपुर मुख्य मार्ग पर गुरूवार की मध्य रात्रि लगभग 12 बजे एक जज की गाड़ी ट्रक को बचाने में पलट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी से सफर कर रहे जज रोहित गौरव और उनके पेशकार बाल-बाल बचे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने आनन-फानन में गाड़ी को दुरुस्त करने के लिए शोरूम में भेज दिया, जबकि जज को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया।
मिली जानकारी के अनुसार, किशनगंज कोर्ट में पदस्थापित जज रोहित गौरव अपनी इको स्पोर्ट गाड़ी (बीआर01ईजेड-1766) से दीपावली की छुट्टी में अपने घर बिहारशरीफ लौट रहे थे। जैसे ही बख्तियारपुर मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो रॉन्ग साइड से जा रहे ट्रक ने ओवरटेक कर गाड़ी को अचानक टर्निंग पर मोड़ दी। ट्रक को सामने देखकर जज ने तुरंत गाड़ी में ब्रेक लगाई। ब्रेक लगते ही गाड़ी थोड़ी आगे बढ़कर बीच सड़क पर पलट गई। इस बीच मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर वहां से ट्रक लेकर निकल गया। हादसे में गाड़ी से सफर कर रहे जज रोहित गौरव और उनके पेशकार बाल-बाल बचे। दोनों किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल इस बात की सूचना बख्तियारपुर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटी गाड़ी को सीधा कर दुरुस्त करने के लिए शोरूम में भेज दिया, जबकि जज को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। बातचीत के क्रम में जज रोहित गौरव ने अपने आप को पूरी तरह सुरक्षित बताया है।

You may have missed