जेपी सेतु के मामले पर बिहार सरकार जारी करे तकनिकी बुलेटिन,कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने की मांग

पटना।जेपी सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन संबंधी बिहार सरकार के नए निर्णय पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने सरकार से जेपी सेतु मामले पर तकनीकी बुलेटिन जारी करने की मांग की है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि निर्माण के बाद जिस जेपी सेतु के बारे में तकनीकी तौर पर यह स्पष्ट किया गया था कि इस पर भारी वाहनों का आवागमन उचित नहीं है।तब आखिर किन कारणों से तकनीकी सलाह एवं नियमों की अनदेखी करते हुए सरकार जेपी सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन का छूट दे रही है।एक तरफ तो राज्य सरकार इस विषय पर घोर अदूरदर्शिता एवं लापरवाही का परिचय दे रही है।वहीं दूसरी तरफ भाजपा एवं जदयू के नेता इस मसले पर नूरा कुश्ती आरंभ कर चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के बयान का हवाला देते हुए बताया कि जेपी सेतु पर भारी वाहनों के आवागमन संबंधी बिहार सरकार के फैसले पर तो उनके सहयोगी पार्टी के लोग ही असहमति जता रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से सीधा सवाल किया है कि वह स्पष्ट करें कि राज्य सरकार के इस निर्णय पर भाजपा सांसद का सवाल खड़ा करना न्यायसंगत है अथवा नहीं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि केंद्र सरकार,बिहार सरकार तथा रेलवे तीनों के पास पुल संबंधी तकनीकी विशेषज्ञ उपलब्ध है। अतः किसी निर्णय लेने के पूर्व सरकार को तकनीकी विशेषज्ञों से स्पष्ट राय लेकर पुल पर भारी वाहनों के आवागमन से संबंधित तकनीकी बुलेटिन जारी करनी चाहिए। अन्यथा राज्य सरकार की इस कदम से महात्मा गांधी सेतु सरीखा हाल ही जेपी सेतु का भी हो जाएगा।