पटना कॉलेज में बीजेपी कार्यक्रम का भारी विरोध : लगे जेपी नड्डा गो बैक के नारे, पुलिस का लाठीचार्ज

  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर AISA के छात्रों ने रोका बीजेपी अध्यक्ष का काफिला, काला झंडा दिखाकर किया विरोध

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी संयुक्त मोर्चा की कार्यकारिणी की बैठक आज और कल यानी 30 और 31 जुलाई को होगी। जिसका उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। पटना पहुंचे जेपी नड्डा अपने रोड शो के बाद जब पटना कॉलेज पहुंचे तो वहां उन्हें छात्रों का विरोध झेलना पड़ा। यहां छात्रों ने जेपी नड्डा का विरोध काला झंडा दिखाकर किया। साथ ही जेपी नड्डा गो बैक के नारे भी लगाए। सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर छात्रों ने जेपी नड्डा का विरोध किया। भारी हंगामे को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। AISA के छात्रों ने जेपी नड्डा के काफिला को रोकने की कोशिश की, वहीं विरोध कर रहे छात्र उनकी गाड़ी के आगे लेट गए। हालांकि भारी हंगामे को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर मामले को शांत कराया। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग की थी। लेकिन पीएम मोदी ने सीएम की मांग खारिज कर दी।

वही पटना विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा था कि इसी विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में उन्होंने पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग प्रधानमंत्री के सामने रखी थी, लेकिन तब उनकी मांग को खारिज कर दिया गया था। वही अब बिहार में पहली बार बीजेपी के सभी सात मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 30-31 जुलाई को पटना में हो रही है, जिसमें देश भर के 700 प्रतिनिधि शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें भाग लेंगे। जेपी नड्डा पटना पहुंच चुके हैं। वहीं अमित शाह रविवार को पटना आएंगे।

About Post Author

You may have missed