चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने पत्रकार को अगवा कर की पिटाई, वार्ड पार्षद सहित कई पर आरोप
- वार्ड पार्षद ने कहा- आरोप बेबुनियाद, इस मसले से उनका कोई लेना देना नहीं
फुलवारीशरीफ। फुलवारी शरीफ में नगर परिषद चुनाव में अभी काफी समय है लेकिन फुलवारी शरीफ नगर परिषद से पिछले बार चुनाव में उपसभापति के प्रत्याशी रहे एक मीडिया कर्मी सुधीर कुमार को अगवा कर मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें एक वर्तमान वार्ड पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले के बाद फुलवारी शरीफ नगर परिषद इलाके में गहमा गहमी का माहौल है। वहीं वार्ड पार्षद ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है ,उनके खिलाफ आरोप गलत है। फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में बुधवार देर शाम चार पहिया वाहन सवार बदमाशों द्वारा एक पत्रकार सह फोटोग्राफर को जबरन उठा कर मारपीट किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित पत्रकार सुधीर कुमार के अनुसार बुधवार शाम करीब 7।15 बजे वह खोजा इमली स्थित पाल स्वीट्स के पास खड़े थे, तभी काले रंग के एक लग्जरी चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने उन्हें जबरन वाहन में खींच कर बैठा लिया। आरोप है कि बदमाशों ने वाहन के अंदर ही जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए करीब पांच किलोमीटर दूर बाइपास में तेजप्रताप नगर के पास ले जाकर छोड़ दिया। किसी तरह वहां से जान बचाकर लौटने के बाद पीड़ित पत्रकार ने फुलवारी शरीफ थाना में लिखित आवेदन देकर वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद हरे राम सिंह, उनके पुत्र, पुत्र के मित्र समेत अन्य लोगों पर घटना को अंजाम देने, मारपीट की साजिश रचने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में काले रंग का चार पहिया वाहन नजर आया है, जिस पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ दिखाई दिया है। हालांकि अंधेरे और लाइट की चकाचौंध के कारण वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस अन्य मार्गों पर लगे कैमरों की भी फुटेज तलाश कर रही है। सुधीर कुमार ने बताया कि वह फुलवारी शरीफ नगरपरिषद कि पिछले बार चुनाव में उपसभापति का उम्मीदवार था और वार्ड नंबर 10 में उसका घर है ।इस बार वह वार्ड नंबर 10 से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। उसने कहा कि उसके अगवा करने मारपीट करने के मामले में पूरी साजिश वार्ड पार्षद हरे राम सिंह के द्वारा रची गई है। इस पूरे मामले में बात करने पर वार्ड नंबर 10 के बाद पार्षद हरे राम सिंह ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है उनके खिलाफ लगाया जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत है। इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि मीडिया कर्मी सुधीर कुमार द्वारा अगवा कर ले जाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है।


