जीतनराम मांझी ने CM नीतीश से बिहार के डॉक्टरों के लिए बड़ी मांग, जानिए क्या है आखिर पूरा मामला

पटना। बिहार में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। नए साल नए मामलों की संख्या 7.5 गुना रफ्तार बढ़ रही है। इन सब के बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और HAM प्रमुख जीतन राम मांझी  ने बड़ा बयान दिया है। मांझी ने कहा है कि सरकार कोरोना से मृत डॉक्टर/नर्सिंग स्टाफ को शहीद का दर्जा दे। जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया कि कोरोना में डॉक्टर/नर्सिंग स्टाफ की भूमिका की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कोरोना होने पर अपने जब साथ छोड देतें हैं तो यही चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ही हमारे अपनों से बढ़कर हमारी सेवा करतें हैं। सरकार कोरोना से मृत डॉक्टर/नर्सिंग स्टाफ को शहीद का दर्जा दे, यही उनका सम्मान होगा।

बता दें कि जीतन राम मांझी कोरोना संक्रमित हैं। मांझी के साथ उनकी पत्नी, बेटी-बहू सहित परिवार और सुरक्षा में लगे 18 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। फिलहाल सभी लोग अपने गांव महकार में हैं और वहीं पर उनका इलाज पर चल रहा है। इधर आईएमए ने भी सरकार से अनुरोध किया है कि महामारी के दौरान असामयिक मृत्यु की स्थिति में, वो संबंधित डॉक्टरों को कोविड शहीद का दर्जा और मुआवजा दे। डॉ सहजानंद ने कहा है कि आईएमए मुख्यालय और राज्य शाखा, दोनों ही कोविड के तेजी से प्रसार की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।

 

You may have missed