लाठीचार्ज के विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन चलाएगा शिक्षक मोर्चा,कल देगा प्रदेश भर में गिरफ्तारी

बोकारो। एकीकृत पारा शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में आये दिन सताधारी दल आजसू के नेताओं ने पारा शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में बयान आ रहा है। जो सिर्फ दिखावे के लिए घड़ियाली आंसू बहाने के समान है। ये नेता पारा शिक्षकों का समर्थन देकर प्रचलित होना चाहते हैं, उक्त बातें एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा कसमार प्रखंड अध्यक्ष विक्रांत प्रसाद, संयोजक रामानन्द महतो तथा अन्य पारा शिक्षकों ने कही। वे आंदोलन को सफल बनाने के रणनीति तैयार करने हेतु बैठक कर रहे थे।
पारा शिक्षकों ने एक स्वर में इन नेताओं के वक्तव्य को झूठा बताते हुए कहा कि वास्तव में अगर नेताओं को हमारे संघ की सहायता करने की मनसा है तो वे पहले अपनी पार्टी तथा पद से इस्तीफा देकर खुले मंच से सहयोग करें। तथा सत्ताारूढ़ दल का विरोध करें। वे घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें क्योंकि पारा शिक्षक समाज मे शिक्षा बाटते हैंं और जागरूक हैैं। ये नेता जनता को मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन पारा शिक्षकों को नहीं। कहा कि गिरफ्तार किए गए पारा शिक्षकों की रिहाई के लिए प्रदेश पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रयासरत हैं। बहुत जल्द सभी पारा शिक्षकों को रिहा करा लिया जाएगा। अगर रिहा नहीं किया जाता है तो राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत कल जेल भरो अभियान की शुरुआत की जायेगी। जिसे शत प्रतिशत सफल बनाया जाएगा। सभी पारा शिक्षक एक साथ गिरफ्तारी देंगे। जबतक मांगों को सरकार नहीं मानती है तबतक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक के नैतिक समर्थन देने पर आभार प्रकट किया।
मुख्य रूप से बैठक में प्रह्लाद महतो, प्रयाग महतो, प्रयाग नायक, शंकर स्वर्णकार, खिरोधर महतो, रंजीत कुमार, अमित किशोर, कृष्ण कुमार, राजेश महतो, राजाराम महतो, संजय कुमार महतो, रामानन्द महतो, सुबाष चंद्र ठाकुर, विक्रांत प्रसाद, बसुंधरा मुखर्जी, रबिता कुमारी, ऋषिकेश चौबे, रूपलाल सोरेन, रविशंकर महतो, माशूक अंसारी, मीरा देवी, मुमताज अंसारी, कपिलेश्वर महतो, नागेश्वर महतो, रामदास महतो, जितेंद्र कुमार महतो, कृष्ण कुमार, पूनम कुमारी, दुबराज महतो, बीरू घासी, परमेश्वर महतो, मृत्युंजय शर्मा आदि सैकड़ो पारा शिक्षक मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed