December 8, 2025

झारखण्ड से लापता दो में से एक युवती बिहटा स्टेशन पर बेसुध मिली,दूसरी की तलाश में छापामारी जारी

पटना/बिहटा- झारखंड के धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के दौरान लापता दो किशोरियों में से एक सोमवार को बिहटा स्टेशन पर बेसुध मिली ।खबर की सूचना के बाद परिजन सहित आसपास इलाको में हड़कंप मच गया।बरामद युवती की पहचान झारखंड के महुदा निवासी गोपाल गोप की 16 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी के रूप में की जा रही है ।बताया जाता है को उक्त युवती बेसुध हालत में बिहटा स्टेशन पर पड़ी थी ।एक दूसरे व्यक्ति से मदद लेकर उनके मोबाइल से अपने पिता को कॉल करने के बाद मामला स्पष्ठ हुआ।पिता ने तत्काल इसकी सूचना महुदा थाना को दिया।जहां से बिहटा थाना को इसकी सूचना मिली।पुलिस टीम ने इस सूचना पर उक्त किशोरी को बरामद कर लिया है।बताया जाता है पिछले 13 जून को पूनम अपनी 17वर्षीय सहेली मुस्कान के साथ 6बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी।तभी किसी काले रंग की कार से आये लोगों ने दोनों को जबरन गाड़ी में बिठाकर उन्हें कुछ सूंघा बेहोश कर फरार हो गया था ।दो किशोरियों को एक साथ गायब होने की सूचना से सकते में पड़ी झारखंड पुलिस की टीम सकते में आ गयी । मौके पर झारखंड पुलिस सहित युवती के परिजन बिहटा पंहुच गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूनम के साथ साथ गायब दूसरी युवती का लोकेशन आरा में बताया जा रहा था।जिसके बाद आवश्यक खानापूर्ति कर झारखंड की टीम आरा के लिये रवाना हो गई।जहां उसकी बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही है।वही पीड़ित का कहना था कि हमे छोड़ कर अपराधी मुस्कान को वे लोग कहाँ लेकर गए हमें जानकारी नहीं है।हमारी आंखे खुली तो बिहटा स्टेशन पर थी।हलकी पूनम को इस बयान ने कई अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए है।जिसका जवाब फिलहाल पुलिस के पास नहीं है।महुदा थाना से आये पीएसआई दिनेश मुंडा ने बताया कि हम जल्द ही दूसरे किशोरी को बरामद कर लेंगे।उसका लोकेशन मिल गया है।उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।प्रारंभिक छानबीन में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।क्यूंकि अभी गायब मुस्कान और एक लड़के दोनों के मोबाइल का लोकेशन आरा में मिल रहा है।

You may have missed