November 14, 2025

सीतामढ़ी में बेखौफ हुए अपराधी, आभूषण व्यापारी को घर लौटते समय मारी गोली, मौत

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने सोमवार की देर शाम एक आभूषण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के शिवनगर-विष्णुपुर पथ में फुलहट्टा पुल पर हुई। मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी रामदेव साह के 38 वर्षीय पुत्र मनोज साह के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद ग्रामीण शव को उठा कर गांव में ले गए। सूचना पर पहुंची बेला पुलिस को ग्रामीणों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम में भेजने से रोक दिया। ग्रामीण वरीय पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार घटना घट रही है। और पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है।

बताया जा रहा हैं की मनोज की आभूषण की दुकान बेला थाना क्षेत्र के ही नरगां बाजार पर है। सोमवार की शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी क्रम में फुलहट्टा गांव से पूरब हरदी नदी पर बने पुल पर पहुंचते ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना फैलते ही व्यवसाई के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

You may have missed