फतुहा : जेठुली श्मशान घाट मसले को लेकर एसडीओ ने दोनों पक्ष के साथ किया बैठक, दी चेतावनी

फतुहा। शनिवार को नदी थाना परिसर में जेठुली श्मशान घाट के मसले को लेकर एसडीओ मुकेश रंजन ने दोनों पक्ष के लोगों के साथ बैठक किया। पहले एसडीओ मुकेश रंजन ने दोनों पक्ष के लोगों की दलीलें सुनी। इसके बाद श्मशान घाट से संबंधित दोनों पक्षों के द्वारा पेश किए गए कागजातों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके बाद एसडीओ ने दोनों पक्ष के लोगों को श्मशान घाट पर यथावत स्थिति फिलवक्त बहाल रखने की अपील की। अशांति फैलाए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने इस विवाद को कानूनी दायरे में आपसी बातचीत के जरिए जल्द ही सुलझा लेने का आश्वासन दिया। मौके पर डीसीएलआर अखिलेश यादव, एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी, सीओ अनीता भारती व नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के साथ साथ दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे।
विदित हो कि हाल के दिनों में इस श्मशान घाट पर शव जलाने को लेकर उपद्रवियों के द्वारा भारी बवाल काटा गया था। रोड़ेबाजी व फायरिंग की गई थी। ग्रामीणों की माने तो परम्परा के अनुसार जेठुली के मृत लोगों की अंत्येष्टि इसी घाट पर होते रही है। इसी परम्परा के निर्वहन के लिए चंदा कर जमीन खरीदे जाने का ग्रामीणों ने दावा किया है। दूसरी तरफ श्मशान घाट के पड़ोसी जमीन मालिक ने भी इसी जमीन को जमीन मालिक से खरीद लेने का दावा किया है।

About Post Author

You may have missed