कोरोना टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जीविका दीदीयों ने किया बैठक

दुल्हिन बाजार। बुधवार को दुल्हिन बाजार प्रखंड के उलार गांव में कोरोना का टीका लगवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु जीविका दीदीयों ने बैठक किया।
प्राप्त सूचना के अनुसार, प्रखंड के सभी इलाके में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए 1 जुलाई को मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संस्थाएं जागरूकता अभियान चला रही हैं। जिसको लेकर बुधवार को जीविका दीदीयों ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए उलार गांव में बैठक किया। बैठक में मौजूद जीविका दीदीयों ने अपने अपने इलाके में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया।
इस दौरान जीविका के दुल्हिन बाजार एरिया कोआर्डिनेटर संजीव कुमार, जीविका दीदी वीना देवी, सरिता देवी, विभा कुमारी व बबिता कुमारी के अलावे अन्य लोग मौजूद थी।

About Post Author

You may have missed