राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर JDU का हमला, नीरज कुमार बोले- कहा- उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ सकते

पटना। आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के होटल मौर्या में हुई। इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेजप्रताप यादव समेत कई बड़े नेता शामिल रहे। 26 प्रदेशों के करीब तीन सौ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे। आरजेडी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने बताया कि आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे और अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई। आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर जदयू ने निशाना साधा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, नेता विरोधी दल 420 के आरोपी हैं। उन्होंने कहा कि मीटिंग में स्वंय का गुणगान के अलावा कुछ नहीं दिखा। दरअसल जदयू प्रवक्ता ने लालू यादव को लेकर कहा कि वो चुनाव नहीं लड़ सकते जबकि तेजस्वी यादव को 420 के आरोपी बताया है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक और जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि परिवारवाद बनाम समाजवाद का अंतर साफ है। दरअसल पीएम मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में राममनोहर लोहिया एवं जार्ज फर्नांडिस की तरह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी सच्चा समाजवादी नेता बताया है। वही आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव विधान परिषद चुनाव से लेकर शराबबंदी और यूपी चुनाव तक पर जमकर बोले। उन्होंने बिहार में शराबबंदी को लेकर कहा कि यह बिल्कुल फेल है। लालू यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चौपट है। बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी, विशेष राज्य के दर्जे और कांग्रेस को लेकर बात कही। विशेष दर्जे पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। वहीं बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार से लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।

You may have missed