नीतीश के नेतृत्व में चट्टान की तरह मजबूत है जदयू : राजीव रंजन
पटना। जदयू में टूट को लेकर राजद-कांग्रेस द्वारा जारी बयानबाजी पर विराम लगाते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि सत्ता के ख्याली पुलाव पका रहे राजद-कांग्रेस के नेता इस बात की गांठ बांध लें कि नीतीश के नेतृत्व में जदयू की एकता चट्टान की तरह मजबूत है। उनका कोई भी ज़ोर जदयू कार्यकर्ताओं पर चलने वाला नहीं है। जदयू के कार्यकर्ताओं की वफ़ादारी सिर्फ जनता के प्रति है, परिवारवादी ताकतें उन्हें किसी भी कीमत पर झुका नहीं सकती। उन्होंने आगे कहा कि दरअसल, राजद-कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टियों ने हमेशा ही सेवा की बजाए मेवा लूटने को तरजीह दी है। जनता से लूटे अपनी अकूत संपदा पर इन्हें इतना घमंड है कि उन्हें लगता है कि वह किसी को भी खरीद लेंगे। यह लोग जान लें कि समाजवादी जनसेवा के लिए जाने जाते हैं। उनका जमीर परिवारवादियों की तरह बिकाऊ नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि वास्तव में राजद-कांग्रेस की हालत डूबती नौका जैसी हो गयी है। इनके नाव में इतने छेद हैं कि इनके सहयोगी व कार्यकर्ता दोनों ही इन्हें छोड़ कर भागे जा रहे हैं। इसी डर से कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेज रखा है। इन्हें पता है कि इनके कार्यकर्ता भी इन्हीं के तरह विचारधारारहित है। राजनीति के नाम पर उन्हें भी सिर्फ मेवा खाना ही सिखाया गया है। यह जानते हैं कि कभी भी इनके दलों में भारी टूट हो सकती है। इसी झेंप को मिटाने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह लोग इस तरह की अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।


