JDU ने प्रदेशवासियों को दी नूतन वर्ष की शुभकामनाएं, कहा- नए वर्ष में कदम से कदम मिलाकर चलना है

पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि हमें बीते साल की खट्टी-मीठी यादों को भूलकर नए वर्ष 2022 के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना है और बिहार को विकसित प्रांत बनाने में अपनी भूमिका निभाना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से बिहार को विकसित प्रांत बनाने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। उसके लिए जन समर्थन जरूरी है। पार्टी और सरकार को पूरा भरोसा है कि नए साल में भी लोगों का पूरा समर्थन मिलेगा और बिहार में विकास कार्य जो चल रहा है, वह सिलसिला जारी रहेगा 2022 में भी कई चुनौतियां हैं लेकिन हम सब मिलकर सभी चुनौतियों को अवसर में बदलेंगे और जन-जन तक विकास पहुंचाने में अपना योगदान देंगे।
उन्होंने कहा कि बीते साल कोरोना के दौर से लोगों को जूझना पड़ा लेकिन सरकार ने धैर्य रखते हुए उस पर नियंत्रण करने में सफल रही और नए साल में भी कोरोना के संभावित तीसरी लहर की चुनौतियां है। जिस पर सरकार अभी से सजग है। इसी के तहत सरकार लगातार एहतियात बरत रही है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है ताकि इस पर भी काबू पाकर लोगों को राहत दिलाई जा सके। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में समाज सुधार अभियान चलाया जा रहा है। जहां शराबबंदी, दहेज बंदी और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में जनसमर्थन जरूरी है, तभी समाज में फैले कुरीतियों को खत्म किया जा सकेगा, नए वर्ष सभी के लिए नए सौगात लेकर आए, यही कामना है।
