September 14, 2025

उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं पर जदयू करेगी कड़ी कार्रवाई : उमेश कुशवाहा

पटना। जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी 19 और 20 फरवरी को पटना में कार्यकर्ताओं की बैठक का ऐलान किया है। इसे लेकर बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गयी है। उपेंद्र कुशवाहा की इस बैठक को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। हम लोगों की सभी पर नजर हैं। उमेंश कुशवाहा ने यह भी कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि नीतीश कुमार का कोई भी कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल नहीं होगा। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने स्वार्थ में अंधा हो और अवसरवादी हो ऐसे लोगों का यही हश्र होता है। ऐसे लोग अपना राजनीतिक जमीन खो देते हैं। उन्होंने कहा कि अब उपेंद्र कुशवाहा से अब किसी तरह की बातचीत नहीं होगी। उमेश कुशवाहा ने कहा कि जब उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में किया था तब उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी से दूर रखने का काम किया था। कभी भी अपने कार्यकर्ताओं को जेडीयू से जोड़कर नहीं रखा। सभी को महात्मा फूले से जोड़कर रखा गया। जो आदमी पार्टी के मर्यादा को तार-तार कर दिया हो उनके बारे में हम और क्या कह सकते हैं। उमेश कुशवाहा ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार जी के संघर्ष की उपज की जेडीयू पार्टी है। हमें पूरा विश्वास है कि उनका कोई कार्यकर्ता उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में भाग नहीं लेगा। वैसे हम लोगों की नजर सभी पर है।

You may have missed