जदयू में शामिल हुए पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,सीएम नीतीश की मौजूदगी में ग्रहण की सदस्यता

पटना।लग रहे राजनीतिक अटकलों के मुताबिक बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अंततः जदयू ज्वाइन कर ही लिया।आज पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में बिहार पुलिस के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौजूदगी में जदयू का सदस्यता ग्रहण किया।बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे बतौर जदयू उम्मीदवार बक्सर से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।वहीं उनके शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चाएं थम नहीं रही है।जदयू के सूत्रों का कहना है कि वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से भी जदयू पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के नाम पर विचार कर रही है।हालांकि जदयू उन्हें कहां से चुनाव लड़ जाएगी यह फैसला जदयू के शीर्ष नेतृत्व को करना है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व ही बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस लेकर राजनीति में आने का फैसला ले लिया था।उनके रिटायर होने में कुछ माह बचे हुए थे। मगर चुनाव की आहट ने उन्हें समय से पूर्व वीआरएस लेकर राजनीतिक मैदान में कूदने के लिए मजबूर कर दिया।स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर राजनीति के पिच में उतरने वाले गुप्तेश्वर पांडेय पहले आईपीएस नहीं है।इसके पहले भी पूर्व डीजीपी आशीष रंजन सिंहा,डीपी ओझा सहित अन्य आईपीएस अधिकारी भी राजनीति के क्षेत्र में भाग्य आजमा चुके हैं।हाल में ही बिहार पुलिस के रिटायर एडीजी सुनील कुमार ने भी जदयू का दामन थामा है।पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्हें गोपालगंज के भोरे विधानसभा चुनाव क्षेत्र से पार्टी बतौर प्रत्याशी उतार सकती है।

About Post Author

You may have missed