जदयू ग्रामीण सेवादल की बैठक आयोजित,अधिक से अधिक पेड़ लगायें ताकि अगली पीढ़ी को मिले स्वच्छ हवा और स्वस्थ पर्यावरण

फुलवारीशरीफ | पटना जिला जद (यू ०) ग्रामीण सेवादल की एक दिवसीय बैठक शिव नगर में किया गया । बैठक की अध्यक्षता विधान सभा क्षेत्र के सकरैचा पंचायत के मुखिया सह सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी स्नातक चुनाव पर बल दिया गया साथ ही मुख्यमंत्री जन जीवन हरियाली कार्यक्रम, जल संरक्षण कार्यक्रम , बाल विवाह उन्मूलन कार्यक्रम, एवं पार्टी का सदस्यता अभियान को भी सक्रिय रूप से आगे बढ़ाकर नीतीश कुमार के हाथों को और भी मजबूत करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर सवा दल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सचिदानंद प्रसाद सिंह, प्रदेश प्रभारी धीरज पांडेय, प्रदेश महाचीव सौरव कुमार, प्रदेश सचिव सह अद्धिवक्ता राज कुमार , प्रदेश महासचिव सतेंद्र सिंह जी , छात्र जिला ग्रामीण के अध्यक्ष सन्नी कुमार ,छात्र के उपाध्यक्ष पिंटू , दीपक केशरी , युवा प्रखण्ड अध्यक्ष टीगन उर्फ अमित ,प्रेमचन्द्र , छोटू , रवि , एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
उधर रविवार को ही सकरैचा पंचायत के सलारपुर गॉव में ग्रामीणों के साथ मुखिया संतोष कुमार के नेत्रित्व में वृक्षारोपन किया गया । मुखिया ने ग्रामीणों से आह्वान किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाकर उनकी रक्षा करने ताकि अगली पीढ़ी को स्वक्ष हवा और स्वस्थ्य पर्यावरण मिल सके | मौके पर साथ में प्रकाश कुमार रंजन उपमुखिया,जेई कृष्ण कमल जी,ललित यादव एंव मो० ताजू आदि मौजूद रहे

About Post Author

You may have missed