January 26, 2026

13 नवंबर को ऐतिहासिक होगा दरभंगा एम्स का शिलान्यास, पूरे प्रमंडल से जनता की होगी स्वतः भागीदारी-रंजीत कुमार झा

पटना।आगामी 13 नवंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दरभंगा में एम्स (AIIMS) का शिलान्यास एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा। इस कार्यक्रम में पूरे मिथिलांचल से आम जनता की भागीदारी रहेगी, जो क्षेत्र के विकास के प्रति जनता के उत्साह और समर्थन को दर्शाता है।

जनता दल (यू) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने इस अवसर को बिहार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए 188 एकड़ भूमि प्रदान की गई है, जिस पर 1264 करोड़ रुपये की लागत से इस आधुनिक चिकित्सा संस्थान का निर्माण किया जाएगा। यह राज्य में पटना के बाद दूसरा एम्स होगा, जो मिथिलांचल सहित पूरे बिहार के लिए चिकित्सा सेवा में नई ऊंचाइयों को छूने का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह योगदान मिथिलांचल के लिए एक नया विकास अध्याय खोलेगा। दरभंगा एम्स न केवल स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाएगा, बल्कि इस क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर भी प्रदान करेगा।”

इस परियोजना में माननीय राज्य सभा सांसद और जनता दल (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा के विशेष प्रयासों का उल्लेख करते हुए, रंजीत कुमार झा ने कहा, “मिथिला की पावन भूमि को गर्व है संजय कुमार झा पर, जिनके अथक प्रयासों से दरभंगा में एम्स और एयरपोर्ट की परिकल्पना साकार हुई है। यह प्रयास क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा, यातायात सुविधा और आर्थिक उन्नति के लिए एक नई दिशा स्थापित करेगा।”

जनता दल (यू) के महासचिव ने सभी मिथिलावासियों की ओर से संजय कुमार झा को उनके भागीरथी प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह अनमोल सौगात मिथिलांचल के भविष्य को उज्जवल दिशा देगी और क्षेत्र की जनता के विकास में आपका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।”

शिलान्यास समारोह को लेकर मिथिला के नेताओं और जनता में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। यह आयोजन मिथिला के गौरव, विकास और नई संभावनाओं का प्रतीक बनेगा।

You may have missed