जदयू में टूट का सिलसिला जारी : एक साथ 3 नेताओं ने दिया इस्तीफा, पार्टी की उपेक्षा से थे नाराज

गोपालगंज। नीतीश कुमार की जदयू में टूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक नेता जदयू से किनारा कर रही है। इसी कड़ी में आज पार्टी की उपेक्षा से नाराज जेडीयू नेताओं ने आज सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। गोपालगंज के जदयू जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह, जिला महासचिव अरविंद कुमार उर्फ मुन्ना कुशवाहा व जिला प्रवक्ता अभय पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दे की जेडीयू नेता पार्टी की उपेक्षा से नाराज चल रहे थे। बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल शुरू हो गया है। अभी तक जदयू के कई नेता अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम चुके हैं। अभी हाल ही में ललन पासवान के इस्तीफे से नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को झटका लगा था। रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे ललन पासवान ने जदयू से इस्तीफा दे दिया था। ललन पासवान से कुछ दिन पहले जदयू के पूर्व MLC रणवीर नंदन जदयू से इस्तीफा देकर हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए। जदयू नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है। आज गोपालगंज में जेडीयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही व जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता मंजीत सिंह को पत्र लिखकर जेडीयू नेताओं ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बता दे की ये लोग जिला 20 सूत्री में बरौली, बैकुंठपुर और कुचायकोट से सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से नाराज थे और आज इन लोगों ने जदयू को छोड़ने का मन बना लिया। एक साथ 3 जदयू नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

About Post Author

You may have missed