पटना में BPSC ऑफिस के बाहर जुटे शिक्षक अभ्यर्थी, वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई 1.70 लाख पदों के लिए शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट आने के बाद से ही अभ्यर्थी नाराज दिख रहे हैं। नाराज अभ्यर्थियों ने इसका विरोध भी शुरू कर दिया है। बता दे की BPSC कार्यालय के बाहर आज सैकड़ो की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पहुंचे व उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। बता दे की अभ्यर्थी वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थी रोहित कुमार ने बताया की यह सारी स्थितियां कल के बाद उत्पन्न हुई, जब बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद का प्रेस कॉन्फ्रेंस होता है। उसके बाद से ही छात्रों में एक डर और भ्रम की भावना फैल जाती है। BPSC अध्यक्ष कहते हैं कि हम एक कैंडिडेट का दो सीटों पर रिजल्ट देंगे। उच्च माध्यमिक में भी और माध्यमिक में भी, लेकिन नोटिफिकेशन में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है, कि एक ही एक कैंडिडेट का एक ही सीट का रिजल्ट होगा। अगर किसी का रिजल्ट उच्च माध्यमिक में होता है तो उसकी जॉइनिंग भी उच्च माध्यमिक में होगी इस कारण से भी आयोग द्वारा रोल नंबर एक ही रखा गया है। कैंडिडेट का माध्यमिक का रोल नंबर एक है। वही अभ्यर्थी सिकंदर कुमार ने कहा कि देश संविधान से चलता है। वैसे ही कोई भी बहाली प्रक्रिया भी शुरू से अंत तक विज्ञापन के आधार पर ही चलता है। विज्ञापन में साफ तौर पर कहा गया था कि जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट 11वीं और 12वीं में देंगे, उसका रिजल्ट हम लोग 9वीं और 10वीं में नहीं देंगे। आयोग द्वारा सही तरीके से रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो आने वाले समय में हम लोग सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेंगे और जब वहां से हम लोग हारेंगे तो न्यायालय की ओर बढ़ेंगे। एक ही कैंडिडेट का रिजल्ट माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व प्राइमरी में जारी कर दिया गया है। तो इससे सीट की बर्बाद हो रही है। हम BPSC अध्यक्ष से मांग करते हैं कि विज्ञापन का पालन करते हुए एक सीट के लिए एक ही रिजल्ट जारी किया जाए। वरना यह बहाली फंस सकती है और न्यायालय तक भी जा सकती है।

About Post Author

You may have missed