BD कॉलेज में प्रिंसिपल के तानाशाही को लेकर छात्र JDU का प्रदर्शन, छात्रों ने- प्राचार्या को हटाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सोंपा
पटना। बड़ी खबर पटना से आ रही है। पीपीयु के अंतर्गत आने वाले बीडी कॉलेज के सामने सोमवार को छात्र JDU से जुड़े कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने पीपीयु के कुलपति, बीडी कॉलेज की प्राचार्य सीता सिन्हा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। बता दें कि, बीडी कॉलेज की प्राचार्य सीता सिन्हा इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। कॉलेज परिसर में भ्रष्टाचार को लेकर छात्र JDU की ओर से बीडी कॉलेज से लेकर राजभवन मार्च किया जाना था। लेकिन, कॉलेज गेट पर जैसे ही छात्रों द्वारा प्रदर्शन शुरू किया गया, उन्हें पुलिस बल द्वारा रोक दिया गया। वही इस दौरान छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की और लगभग 1 घंटे तक प्रदर्शन के बाद राज्य भवन में ज्ञापन देने के लिए प्रशासन ने 5 छात्रों को गाड़ी में बैठाया और अपने साथ राजभवन ले गए। वही छात्र नेता प्रिंस कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन काफी दिन से मनमानी कर रहा है और सरकार आंख बंद किए हुए इसे देख रही है। इस कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल की जगह और पार्किंग की जगह पर अवैध निर्माण कराकर भाड़े पर दुकान चलाया जा रहा है। वही इस कॉलेज की प्राचार्या सीता सिन्हा ने अपने पूरे परिवार को इस कॉलेज में कहीं ना कहीं नौकरी दिलवा दिया है। वहीं, छात्रों ने आगे कहा कि पीपीयु के कुलपति और बीडी कॉलेज की वर्तमान प्राचार्या कॉलेज में परिवारवाद और तानाशाही कर रही हैं, जिसके खिलाफ आज वह राजभवन के लिए निकले थे। लेकिन, उन्हें पुलिस ने कॉलेज गेट पर ही रोक दिया। साथ ही छात्रों ने यह मांग की है कि जब तक कॉलेज की प्राचार्या सीता सिन्हा को हटाया नहीं जाता है, तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे।


