November 20, 2025

RJD ने बिहार की बदहाली के लिए JDU-BJP को बताया जिम्मेवार

पटना। जदयू और भाजपा बिहार की बदहाली के लिए जिम्मेवार है। विशेष राज्य के मुद्दे पर आपस में नूरा कुश्ती कर रही है। उक्त आरोप राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, मृत्युंजय तिवारी एवं एजाज अहमद ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लगाया।
दोनों का चरित्र विकास के नाम पर राजनीति करने का
राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि जदयू और भाजपा दोनों का चरित्र ही विकास के नाम पर राजनीति करने का रहा है। सीएम नीतीश ने कहा था कि जो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगा, हम उसी के साथ जायेंगे। भाजपा के साथ जाने वक्त जदयू और भाजपा ने कहा था कि डबल इंजन की सरकार बनेगी तो बिहार का विकास काफी तेजी से होगा। हकीकत यह है कि बिहार बंटवारे के बाद इन दोनों दलों ने ही एक साजिश के तहत बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज नहीं मिलने दिया था। जबकि बिहार पुनर्गठन कानून 2000 में हीं स्पष्ट प्रावधान है कि बिहार की क्षति-पूर्ति के लिए विशेष प्रबंध किये जायेंगे। जबकि उसी क्रम में उतराखंड और छत्तीसगढ के गठन संबंधी कानूनों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद उन्हें विशेष राज्य का दर्जा दिया गया। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इस मांग का सही वक्त 2000 था, जब झारखंड बिहार से अलग हुआ और उतराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था।
सरकार और एनडीए की स्थिति हास्यास्पद
राजद प्रवक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार और एनडीए की आज अजब हास्यास्पद स्थिति हो गई है। सरकार के मुखिया नीति आयोग के रिपोर्ट को स्वीकारते हुए विशेष राज्य का दर्जा की मांग कर रहे हैं। वहीं सरकार के कई मंत्री नीति आयोग के रिपोर्ट को स्वीकारने के लिए तैयार नहीं हैं। जदयू बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा की मांग कर रही है तो भाजपा विरोध में खड़ी है। भाजपा कह रही है कि बिहार को विशेष पैकेज मिल गया तो जदयू पूछ रही है, कहां मिला बताइये। इस मौके पर कार्यालय सचिव चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

You may have missed