यूपी में JDU और VIP पार्टी का नही खुला खाता, बिहार में खतरे में सहनी की कुर्सी
पटना। यूपी चुनाव को लेकर अब जो रूझान सामने आ रहे हैं उससे इतना तो साफ हो गया है कि यूपी में भाजपा की सरकार दोबारा बनने जा रही है। सीएम योगी एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे। इधर दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और मुकेश सहनी की पार्टी हम को यूपी की जनता ने साफ से नकार दिया है। अब तक इन दोनों पार्टी का ना तो खाता खुला है ना ही कोई उम्मीदवा अपनी जमानत बचा पाए हैं।

योगी-मोदी की जोड़ी फिर हिट, रुझान में भाजपा 250 पार
प्रदेश में वोटों की गिनती को 3 घंटे पूरे हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की जोड़ी फिर हिट होती दिख रही है। रुझानों में भाजपा 250 सीटों से पार पहुंच गई है यानी बहुमत के आंकड़े 203 से काफी ज्यादा आगे बढ़ चुकी हैं। वही सपा भी 100 के पार पहुंच गई है। तीसरे नंबर की पार्टी बसपा दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई है। गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ और करहल से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं।
यूपी चुनाव परिणाम में मुकेश सहनी के दावे हुए फेल, खतरे में मंत्री की कुर्सी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के और रुझानों को आधार बनाकर अगर बात की जाए तो यह साफ हो चुका है कि इस बार योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनते हुए नजर आएंगे। वही यूपी चुनाव के नतीजे बिहार में सियासी खलबली मचा सकते हैं। इसमें सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी है। वह उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का विस्तार करने के लिए चुनाव लड़ रहे थे। निषाद आरक्षण को आधार बनाकर उन्होंने बीजेपी को घेरने का प्रयास किया जिसके कारण बीजेपी आलाकमान सहनी से काफी नाराज दिखाई दे रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव के बाद मुकेश सहनी को एनडीए गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इस बात से एक बात तो साफ हो गई है कि उत्तर प्रदेश के नतीजे के बाद बिहार में भी सियासी खींचतान शुरू हो जाएगा।

