December 5, 2025

JDU सवर्ण प्रकोष्ठ के मिलन समारोह में बोले RCP, नीतीश कुमार ने बिहार में तनावरहित विकास का मॉडल दिया

जदयू में शामिल हुए बिहार के विभिन्न जिलों के 500 से ज्यादा नौजवान


पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में प्रदेश जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मिलन समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों के 500 से अधिक नौजवानों को जदयू की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव रवीन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन कुमार आर्य, अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीतीश टनटन ने किया।
सीएम ने बिहार में तनावरहित विकास का मॉडल दिया
इस मौके पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में जाति और धर्म के नाम पर कोई तनाव नहीं रहा। उन्होंने बिहार में तनावरहित विकास का मॉडल दिया। उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं को ही लें तो उसमें जाति, धर्म, लिंग या क्षेत्र का कोई विभेद नहीं है। सात निश्चय योजना इसका बड़ा उदाहरण है। इसी तरह वृद्धजन पेंशन योजना को ही लें तो इसका लाभ राज्य के 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को एक समान मिलता है। न्याय के साथ विकास और समावेशी विकास की केवल उन्होंने बात ही नहीं की, बल्कि उसे संभव करके भी दिखाया।
नौजवानों को 2005 से पहले और बाद का अंतर बताएं
वहीं सासंद राजीव रंजन सिंह ने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी ने सवर्ण प्रकोष्ठ का गठन किया हो। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकोष्ठ से ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को जोड़ें क्योंकि वे सबसे ज्यादा दिग्भ्रमित हैं। उन्होंने होश संभालते ही विकसित बिहार को देखा। 2005 से पहले की स्थिति कितनी भयावह थी, उन्हें पता ही नहीं। बिजली, सड़क, पानी के लिए लोग तरसा करते थे, अपहरण का उद्योग चल रहा था, फिरौती की रकम कहां तय होती थी, ये किसी से छिपा नहीं। आज बिहार में किसी की हिम्मत नहीं कि गाड़ी से राइफल की नोक निकाल कर चल सके। सवर्ण प्रकोष्ठ की जिम्मेवारी है कि गांव-गांव घूमकर नौजवानों को 2005 से पहले और उसके बाद का अंतर बताएं।
विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं
प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि वे नीतीश कुमार के विकास कार्यों तथा उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्हें संगठन का भरपूर सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं रह जाएगा।
सवर्णों को जदयू के पक्ष में एकजुट करेंगे
सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश टनटन ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे इस नवगठित प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त किया कि बिहार के हर बूथ पर वे सवर्ण समाज के लोगों को जदयू के पक्ष में एकजुट करेंगे।
इन्होंने ली सदस्यता
बता दें आज के मिलन समारोह में राहुल सिद्धार्थ के नेतृत्व में 300 से अधिक तथा बी. मयंक के नेतृत्व में 100 से अधिक लोगों ने तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लगभग 125 लोगों ने जदयू की सदस्यता ली। श्री सिद्धार्थ एवं श्री मयंक समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ ही सफल व्यवसायी भी है। इनके अतिरिक्त आज जदयू की सदस्यता लेने वालों में धर्मेन्द्र सिंह, राजन कुमार सिंह, जागृति, डॉ. चितेश्वर कुमार, राजीव कुमार सिंह, डॉ. कुमार गौरव, राजशेखर, डॉ. भगवान मिश्र आदि प्रमुख हैं।

You may have missed