December 6, 2025

महिला पहलवानों के समर्थन में पटना में जाप ने दिया महाधरना, पप्पू यादव बोले- समाज की बात करने वाले आज मौन क्यों

पटना। राजधानी पटना में जन अधिकार पार्टी के नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकतार्ओं ने महिला पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को धरना दिया। इस विशाल धरना प्रदर्शन में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। महिला पहलवानों के समर्थन में उतरे पप्पू यादव ने कहा कि जंतर मंतर पर गोल्ड मेडलिस्ट बेटियों के द्वारा जब धरना दिया जाता है तब प्रधानमंत्री के द्वारा कोई ट्विट नहीं किया जाता है। न तो योगी का ट्वीट आता है और ना ही किसी बीजेपी नेता का कोई बयान ही सामने आता है। कई पार्टियां के द्वारा जंतर मंतर पर जाकर स्पीच तो दे दिया गया लेकिन अपने-अपने राज्यों में अपने-अपने जगहों पर किसी भी पार्टी की तरफ से इसका विरोध नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के पक्ष में आवाज बुलंद करना बेहत ही आवश्यक है। यह लड़ाई देश के तमाम राज्यों की है और पार्टियों का मौन होना इस बात को दशार्ता है कि यहां नेताओं की मानसिकता सिर्फ बटोरने की है। महिला सिर्फ शोषण का नजरिया बन गई हैं और सिर्फ वोट की राजनीति होता है। तमाम नेता जो भ्रष्टाचारी है वह बीजेपी से हैं। आज बीजेपी का कोई नेता देश की बेटियों के साथ खड़ा नहीं है। पप्पू यादव ने पूछा कि तमाम लोग जो समाज के उत्थान की बात करते हैं वे आज मौन क्यों हैं। नेता मौन हैं लेकिन समाज क्यों मौन है। जो सोशलिस्ट लोग हैं वह क्यों मौन हो गए हैं। वहीं इस दौरान पप्पू यादव ने ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 25-25 हजार रुपया की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। पप्पू यादव कहा कि कुल 54 परिवार को यह राशि दी जाएगी। पप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी नटवरलाल से भी ज्यादा खतरनाक हैं, जो बहरूपिया बनकर देश और बिहार को ठगता है।

You may have missed