November 16, 2025

फतुहा : पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ताओं का आक्रोश मार्च

फतुहा। गुरुवार को जाप संरक्षक पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा मोजीपुर में आक्रोश मार्च निकाला गया। साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया। जाप के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव के नेतृत्व में यह आक्रोश मार्च निकाला गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि जब तक झूठे केस में फंसाए गये पप्पू यादव की रिहाई नहीं हो जाती, तब तक सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन चलता रहेगा। आक्रोश मार्च में जाप कार्यकर्ताओं में राहुल कुमार, बबलू यादव, धर्मवीर कुमार, संदीप कुमार, नित्यानंद राय, भानु यादव, राजीव कुमार, बबन कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेश जायसवाल समेत कई लोग शामिल थे।

You may have missed