October 31, 2025

मोकामा में पुराने बाहुबली दुलार चंद यादव की हत्या,जनसुराज उम्मीदवार के चाचा थे, काफिले पर हुआ हमला, अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप

  • घोसवरी में हुआ हमला, क्षेत्र में तनाव, पुलिस बल तैनात

मोकामा (पटना)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गुरुवार की शाम मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। इस हमले में उनके चाचा तथा इलाके के पुराने बाहुबली दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना घोसवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान से लौट रहे थे। उनका काफिला पूर्व विधायक अनंत सिंह के वाहन के पीछे चल रहा था। इसी दौरान कुछ दूरी पर अचानक अनंत सिंह के समर्थक गाड़ियों से उतरकर लाठी-डंडों और हथियारों के साथ काफिले पर टूट पड़े। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और गोलियां चलने लगीं। इसी दौरान एक गोली दुलारचंद यादव को लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमला सुनियोजित तरीके से किया गया था। जनसुराज कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थक पहले से घात लगाए बैठे थे और जैसे ही पीयूष प्रियदर्शी का काफिला पहुंचा, उन्होंने हमला बोल दिया। कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने गोलियां चलाकर उन्हें भी पीछे हटा दिया। घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी और मोकामा थाना पुलिस, साथ ही पटना जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी (पूर्वी पटना) ने बताया कि पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “घटना अत्यंत गंभीर है। जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हमने मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।” वहीं, जनसुराज पार्टी के प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि यह हमला राजनीतिक रंजिश का परिणाम है। प्रवक्ता ने कहा, “हमारे प्रत्याशी के बढ़ते जनसमर्थन से कुछ लोग घबरा गए हैं। अनंत सिंह के समर्थकों ने हमारे शांतिपूर्ण प्रचार अभियान पर हमला कर हमारे नेता के परिवार को निशाना बनाया। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। घटना के बाद मोकामा और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया है। पुलिस ने एहतियातन कई इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और भीड़ इकट्ठा न होने देने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बीच, मृतक दुलारचंद यादव के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने कहा कि “वे चुनाव प्रचार में सिर्फ अपने भतीजे के साथ थे, किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।” मोकामा क्षेत्र में यह घटना चुनावी माहौल को और गरमाने वाली साबित हो रही है। यह वही इलाका है, जहां से अनंत सिंह लंबे समय तक विधायक रह चुके हैं और उनका प्रभाव माना जाता है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस हत्या और हमले के मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करता है।फिलहाल, पुलिस ने हत्या, साजिश और अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात है और हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है।

You may have missed