मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम आज, इन विभागों से जुड़ी शिकायतों का निपटारा करेंगे सीएम
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से लोगों की शिकायत सुनेंगे और तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान भी करने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को देंगे। सीएम का जनता दरबार मुख्यमंत्री संवाद हॉल में शुरू किया जाएगा। इसको लेकर विभागों के मंत्री और सचिव को पत्र जारी कर दिया गया है। सीएम 2 सप्ताह बाद एक बार फिर से शिकायत सुनेंगे। इससे पहले विपक्षी एकजुटता मुहिम के कारण जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया था। सीएम आज अपने जनता दरबार कार्यक्रम मेंआज जिन विभागों की शिकायत सुनेंगे उनमें से अधिकांश उनका खुद का विभाग है। सीएम आज गृह विभाग, कारा विभाग, निगरानी विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे। इसको लेकर विभागों के सचिव को पत्र भेज दिया गया है। इसके साथ ही जनता दरबार में संबंधित विभाग के सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। साथ ही साथ मुख्य सचिव और डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जनता दरबार में वहीं लोग शामिल होंगे जिन्होंने पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। जनता दरबार में कोरोना काल से ही सीमित संख्या में लोगों को बुलाया जा रहा है और आज भी सीमित संख्या में लोगों को बुलाया जाएगा। सीएम के कार्यक्रम में आने वाले के लिए कोरोना का टेस्ट करवाना बेहद जरूरी होता है। सीएम हर बार अधिक से अधिक पचास लोगों की शिकायत सुनते हैं।


