October 30, 2025

समाधान यात्रा के समापन के पटना में आज फिर शुरू हुआ जनता दरबार कार्यक्रम, इन विभागों की शिकायतों को सुन रहे मुख्यमंत्री

पटना। बिहार की राजधानी पटना में आज से लंबे समय के बाद सीएम नीतीश के जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन शुरु हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मुख्यमंत्री अपनी समाधान यात्रा को लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घूम रहे थे जिसके कारण जनता दरबार कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था लेकिन 16 फरवरी को पटना में समाधान यात्रा के समापन के बाद आज एक बार फिर मुख्यमंत्री का जनता दरबार कार्यक्रम शुरू हुआ है। बता दें कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के परिवहन, योजना विकास, नगर विकास ए‌वं आवास, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पशु एवं मत्स्य संसाधन, कृषि, सहकारिता, आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, भवन निर्माण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यटन, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन और सूचना ए‌वं जनसंपर्क विभाग की समस्याओं को सुन रहे हैं। वही जनता दरबार के दौरान संबंधित विभाग के सभी मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी भी जनता दरबार में मौजूद हैं। बता दे की सीएम हर महीने के तीसरे सोमवार को जिन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनते हैं और लोगों की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ऑन स्पॉट समस्याओं के निदान की कोशिश करते हैं और अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी देते हैं। सीएम का जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के बगल में बनाए गए हॉल में लगेगा और आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है।

You may have missed