आईबी का दरोगा गिरफ्तार, शराब पीकर करता था पत्नी की पिटाई
पटना। जक्कनपुर थाना पुलिस ने इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के दरोगा श्याम प्रसाद सिन्हा को उनके आवास से गिरफ्तार किया है। सुषमा कुमारी ने अपने पति पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाया है। पत्नी ने रविवार देर रात जक्कनपुर थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जक्कनपुर थानेदार प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और श्याम प्रसाद सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी बोली, हर रोज शराब पीकर करते थे मारपीट: जक्कनपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि श्याम प्रसाद को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। ब्रेथ एनालाइजर में उनके शराब पीने की पुष्टि हुई है। उनकी पत्नी सुषमा कुमारी का कहना है कि पिछले कई महीनों से उनके पति शराब पीकर घर आते थे और किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करते थे। झगड़ा इतना बढ़ जाता था कि वे मारपीट करने लगते थे। सुषमा कुमारी ने बताया कि रविवार को भी उनके पति शराब पीकर आए डंडे से पिटाई करने लगे। काफी देर तक जब वे नहीं माने तब मैंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने सुषमा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस श्याम प्रसाद सिन्हा से पूछताछ कर रही है।