छात्रों की पिटाई मामले पर दिलीप जायसवाल का विपक्ष पर हमला, कहा- हर जगह बोलने वाला इंडिया आज क्यों है चुप

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाएं तल्ख तेवर, कहा- ये हितेषी सरकार, अंकित यादव को न्याय जरूर मिलेगा

पटना। पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने गए बिहार के छात्र के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार 27 सितंबर को राष्ट्रीय जनता दल और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा कि इस मामले को लेकर इंडिया गठबंधन के लोग चुप क्यों हैं? क्यों नहीं ममता बनर्जी सरकार को लेकर कुछ बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना बिहार के छात्र के साथ पश्चिम बंगाल में हुई है वह कहीं से भी उचित नहीं है। इंडिया गठबंधन को चुप्पी तोड़नी चाहिए। बिहार की विपक्षी पार्टियां ममता बनर्जी की पार्टी के साथ हैं। बिहार के छात्र के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट की जाती है, दुर्व्यवहार किया जाता है और यह लोग सिर्फ फोन करने की बात करते हैं। उन्हें बताना होगा कि ऐसे परिस्थिति में वो बिहारी छात्र के साथ हैं या ममता बनर्जी का साथ दे रहे हैं। भागलपुर के पीरपैंती में एक और पुल ध्वस्त हो गया, इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है। जब जानकारी होगी तब बताएंगे। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कानून व्यवस्था की बात करते हैं, हम उनसे पूछना चाहते हैं कि पश्चिम बंगाल में अंकित यादव नामक छात्र के साथ जो घटना हुई है उन्हें कब न्याय मिलेगा। बिहार की जनता उनसे यह सवाल पूछती है। स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल लगातार बिहार में आंदोलन कर रहा है। इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए विपक्ष के लोग इस तरह की बात कर रहे हैं। जनता सब कुछ जानती है। सस्ती लोकप्रियता उन्हें कभी भी हासिल नहीं होगी। स्मार्ट मीटर को लेकर सरकार ने अपनी बात कह दी है। जो लोग इसको लेकर आंदोलन करने जा रहे हैं, उनको भी स्मार्ट मीटर से फायदा हो रहा है। बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के छात्रों से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स युवकों से अभद्रता से सवाल करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा शख्स इस पूरी मारपीट की घटना को रिकॉर्ड कर रहा है। एक शख्स युवक से पूछता है कि वह कहां से है, युवक बताता है कि वह बिहार से है और परीक्षा देने आया है। यह सुनते ही गाली देना शुरू कर देता है और उससे पूछता है कि वह बंगाल का निवासी नहीं है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति कैसे दी गई।

You may have missed