जगदेव प्रसाद शोषितों व दलितों के मसीहा थे : शक्ति कुमार शोला

दुलहिन बाजार। जगदेव प्रसाद शोषितों व दलितों के मसीहा थे। जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। ये बातें बुधवार को पटना के दुलहिन बाजार स्थित जगदेव चौक पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद जागरण अभियान की ओर से आयोजित जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती कार्यक्रम के अवसर पर जदयू के भोजपुर जिला प्रभारी सह जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ. शक्ति कुमार शोला ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जागरण अभियान के दुलहिन बाजार अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत कार्यकर्ताओं ने शोषित समाज दल का झंडोतोलन के बाद शहीद जगदेव प्रसाद के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। वही मौके पर कार्यकर्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद अमर रहे का नारा लगाया। मौके पर कार्यक्रम का संचालन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संत कुमार ने किया। कार्यक्रम के दौरान शोषित क्रांति के अग्रदूत अमर शहीद जगदेव प्रसाद स्मारिका नामक पुस्तक का 32वां अंक का विमोचन किया गया।
मौके पर जदयू के पटना जिला उपाध्यक्ष रविशंकर कुशवाहा, अभय कुमार, नवविन्द कुमार, देवबालक राम, माले के दुलहिन बाजार प्रखंड सचिव अमरसेन व मंगल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
