सीएम नीतीश के राजद संग आने को जगदानंद सिंह ने किया खारिज, बोले- RJD में कोई पद खाली नहीं है जहां उनकी हो एंट्री

पटना। राजद की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। सीएम नीतीश सीएम हाउस से पैदल चलकर राबड़ी आवास पहुंचे। लगभग चार साल के बाद सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचे। तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार के शामिल पर सियासी अटकलें तेज है। तेजप्रताप यादव ने भी बिहार में सरकार बनाने का दावा किया है। हालांकि सीएम नीतीश कुमार उन अटकलों को खारिज कर चुके हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी का बड़ा बयान सामने आया है। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आरजेडी में कोई पद खाली नहीं है जहां नीतीश कुमार की एंट्री हो। इसके साथ ही नीतीश कुमार के लिए आरजेडी में कोई जगह नहीं है। जगदानंद सिंह ने तो सीएम नीतीश को लेकर यहां तक कह दिया कि जो दिमागी तौर पर असहज हो और स्थिर नहीं हो उसका भरोसा करना मुश्किल है।
तेजप्रताप यादव का दावा, बिहार में जल्द बनने जा रही आरजेडी की सरकार
इससे पहले इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश से तेजप्रताप की लंबी बातचीत हुई। जिसको लेकर तेजप्रताप यादव ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में आरजेडी सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाएंगे और खेल खुल जाएगा। यह एक रहस्य है। नीतीश जी के साथ गुप्त बातचीत हुई है। वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसी इफ्तार पार्टियों में बहुत से लोगों को आमंत्रित किया जाता है। इसका राजनीति से क्या संबंध है। हम भी एक इफ्तार पार्टी रखते हैं और सभी को इसमें आमंत्रित करते हैं। इसके पहले शुक्रवार को आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद गेट पर जाकर सीएम नीतीश की अगवानी की। वहां तेजस्वी यादव, तेजप्रताप सहित पार्टी के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस आयोजन पर लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद रहा।

About Post Author

You may have missed