राजद अध्यक्ष पद के लिए जगदानंद सिंह ने दाखिल किया नामांकन, डिप्टी सीएम तेजस्वी समेत कई रहे मौजूद

पटना। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए एक बार फिर से जगदानंद सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। जगदा बाबू फिर से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे, इस बात पर मुहर पहले ही लग गई थी। लालू यादव फिलहाल जगदा बाबू को छोड़कर किसी और दूसरे पर प्रदेश नेतृत्व की जिम्मेदारी देने के लिए तैयार नहीं हैं। जगदा बाबू आज नामांकन दाखिल करने के लिए आरजेडी कार्यालय पहुंचे और निर्वाची पदाधिकारी के सामने उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर उनके साथ से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। बता दे की आरजेडी में फिलहाल सांगठनिक चुनाव का दौर चल रहा है। पार्टी के जिलाध्यक्षों के चुनाव की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जगदानंद सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह को ही प्रदेश अध्यक्ष पद पर बनाये रखने का फैसला लिया है। पिछले साल तेजप्रताप यादव से भिड़ंत के बाद ही जगदानंद ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद का काम छोड़ने की इच्छा जतायी थी लेकिन लालू यादव ने उन्हें पद पर बने रहने को कहा था।

वही, बीते रविवार को जगदानंद सिंह ने इशारा दे दिया था कि वे प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। जगदानंद सिंह ने कहा था कि उनका शरीर भले ही थक गया हो, मन नहीं थका है। बढ़ती उम्र के कारण वे पहले की तरह 12-12 घंटे तक काम नहीं कर पा रहे हैं, अब 6 घंटे ही काम कर पा रहे हैं। जगदानंद सिंह ने कहा था कि हर आदमी के रिटायर होने की एक उम्र होती है लेकिन पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तय करेंगे कि वे प्रदेश की कमान किसे सौपेंगे।

About Post Author

You may have missed