January 25, 2026

BIHAR : सीतामढ़ी में जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला नीतीश सरकार का शव यात्रा

सीतामढ़ी। जन अधिकार पार्टी के डुमरा प्रखंड अध्यक्ष हरि किशोर सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में भुप भैरो पंचायत में नीतीश सरकार का शव यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नीतीश सरकार के अर्थी को फूंका एवं पप्पू यादव की अविलंब रिहाई की मांग की।
पार्टी के जिला अध्यक्ष सैयद एहतेशामूल हक ने कहा कि जननायक पप्पू यादव की गिरफ्तारी ने बिहार के अस्मिता एवं संस्कृति को ठेस पहुंचाया है। इस वैश्विक महामारी में मानव अपने वजूद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और सरकार की संपूर्ण व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। इस काल में पप्पू यादव ने मानवता की मिसाल पेश कर रहे थे लेकिन बिहार में बैठे सत्ता भोगी नेता को यह रास नहीं आया। श्री हक ने आगे कहा कि भाजपा के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी पप्पू यादव को बुरा भला कहने के लिए घर से निकले लेकिन पटना के पारस अस्पताल में महिलाओं के साथ जो दरिंदगी हुई उस पर बोलने के लिए उनके पास शब्द नहीं थे। उन्होंने कहा कि बिहार के साख को बचाने के लिए राजीव प्रताप रूडी को अविलंब गिरफ्तार कर उन पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए। इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा, जिला प्रधान महासचिव अनवारुल हक, जिला सचिव प्रेम यादव, धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, गंगाधर कुमार, कैलाश सिंह, सचिन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed