October 29, 2025

बिहार उपचुनाव की दो सीटों पर JAAP उतारेगी उम्मीदवार, राजद जबरन कर रहा सीटों पर अपना दावा

पटना। बिहार में इस माह के अंत में होने वाले दो विधानसभा सीटों के उप-चुनाव में पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस संदर्भ में तीन अक्टूबर को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई है। जिसमें उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उक्त बातें जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा।
श्री कुशवाहा ने बताया कि महागठबंधन में कांग्रेस की अनदेखी हो रही है। राजद जबरन दोनों सीटों पर अपना दावा कर रहा है। अगर कांग्रेस महागठबंधन से अलग होती है तो जाप इस विधानसभा उपचुनाव चुनाव में कांग्रेस को सहयोग करेगी। वहीं पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानिन में कहा कि पार्टी पूरे दमखम से उपचुनाव जितने के इरादे से लड़ेगी। मौके पर राष्ट्रीय रघुपति सिंह, राजेश रंजन पप्पू, भाई दिनेश उपस्थित थे।

You may have missed