जातीय जनगणना और महंगाई के खिलाफ JAAP ने पटना में निकाला साइकिल जुलूस

पटना। जातीय जनगणना कराने, कमरतोड़ महंगाई पर रोक लगाने, देश में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने, बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे लोगों को पर्याप्त बाढ़ राहत देने तथा पेगासस स्पाइवेयर कांड की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग के साथ सोमवार को जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में साइकिल जुलूस गांधी मैदान से निकला, जिसे जिला प्रशासन के द्वारा होटल मौर्या के पास रोक दिया गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक भाई दिनेश, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, पटना जिलाध्यक्ष सचितानंद यादव, प्रवक्ता शान परवेज, महासचिव श्यामदेव चौहान को इनकम टैक्स गोलंबर से कोतवाली थाने ने गिरफ्तार कर लिया।
प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने साइकिल जुलूस को संबोधित करते हुए कहा कि विकास और सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना बेहद आवश्यक है। इससे समाज में हर तबके को उसकी संख्या के मुताबिक हक और सम्मान मिलेगा। सबकी विकास में अनुपातिक साझीदारी भी मिलेगी। इस जनगणना के माध्यम से ही आरक्षण का लाभ सही व्यक्ति को मिलेगा।
वहीं राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है, जिसके चलते कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। एक तरफ देश की जनता कोरोना और लॉकडाउन से परेशान है और दूसरी तरफ लगातार ईंधन की कीमतें बढ़ने से उस पर दोहरी मार पड़ रही है। प्रेमचंद सिंह ने कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाकर महंगाई को नियंत्रित करे। जुलूस को सचिदानन्द यादव, राजेश रंजन पप्पू एवं अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर रानी चौबे, आनन्द सिंह, अरुण सिंह, पूनम झा, अकबर अली, आदि मेहता, वरुण सिंह, दिलीप यादव, रजनीश तिवारी, एस कुमार, सुप्रिया खेमका सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
