November 16, 2025

पप्पू यादव की गिरफ्तारी की JAAP नेताओं ने की निंदा, कहा- रंजिश के तहत है मारने की साजिश

पटना। कोरोना महामारी में लगातार आक्सीजन सिलेंडर से अस्पताल में बेड की कमी को लेकर लोगों की मदद करने वाले जन अधिकार पार्टी के मुखिया व पूर्व सांसद पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन की बात कहकर गिरफ्तार कर लिया, जिसकी निंदा पार्टी के नेताओं ने मुखरता से की और सरकार पर साजिशन हत्या कराने का आरोप लगाया। वहीं दिन भर ट्विटर पर पप्पू यादव की रिहाई की मांग देश भर में पहले नंबर पर ट्रेंड करती रही।
इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने सरकार के इस रवैये को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि जिस तरह से अपने आपरेशन के बाद भी मुसीबत में पड़ी जनता की मदद के लिए जान जोखिम में डाल कर पप्पू यादव ने सेवा की, वह राज्य सरकार के गले उतर नहीं रही। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने सेवा करने वाले पप्पू यादव को गिरफ्तार कर अच्छा नहीं किया, जबकि नीतीश सरकार जनता के पैसे से एम्बुलेंस की चोरी करने वाले राजीव प्रताप रूडी को भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस देख रखा है। पप्पू यादव पर यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है। राजीव प्रताप रूडी पप्पू यादव को हत्या की भी धमकी दे चुके हैं। इसलिए अगर पप्पू यादव के साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रूडी के साथ भाजपा के साजिशकर्ता जिम्मेदार होंगे।
वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि पप्पू यादव बिहार में सेवा की मिशाल बिना राजनीति के पेश करते रहे हैं, जिससे घबरा कर डबल इंजन की सरकार और राजीव प्रताप रूडी जैसे भ्रष्ट भाजपाई ने साजिश की है और उन्हें गिरफ्तार किया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने कहा कि जेपी, कर्पूरी ठाकुर, बुद्ध, डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धरती पर यह अन्याय नाकाबिले बर्दाश्त है। न किसी को बचाने और न किसी को फंसाने वाले नीतीश कुमार की सरकार ने जनता के लिए दूध, दवाई, आक्सीजन, असप्तालों में बेड ले जाने वाले को साजिशन गिरफ्तार कर लिया और कानून को ठेंगा दिखाने वाले जदयू-भाजपा के नेता खुलेआम घूम रहे हैं। यह बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ है। सरकार के इस भेदभावपूर्ण रवैये का हम और पूरे बिहार की जनता पुरजोर खिलाफत करती है।

You may have missed