January 7, 2026

गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जानकी सेवा संस्थान का गठन

पटना । पटना के कंकड़बाग संजय नगर में कमेटी के प्रधान कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में इस कमेटी के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि गुरूवार को मुंगेर के तारापुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम भगलपुरा के ग्रामीणों की जन समस्याओं को जोर शोर से उठने के लिये जानकी सेवा संस्थान भागलपुरा का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि मंटू मिश्रा को संस्थान का अध्यक्ष ,अमित कुमार झा और मिथिलेश झा को उपाध्यक्ष , अनिल झा को सचिव ,उप सचिव बसन्त मिश्रा और राजेश रंजन झा , कोषाध्यक्ष संजय झा , उप कोषाध्यक्ष अमलेश कुमार , कार्यालय मंत्री गोपाल मिश्रा को बनाया गया है जबकि अन्य सदस्यों में योगेंद्र पासवान,दीपक झा,नीलाम्बर झा,संतोष झा,अजय झा,देवेश झा को रखा गया है ।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनों से वंचित तबके को उनका संवैधानिक हक दिलाने के लिये एवम हर जाति मजहब के गरीबो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में बाहर से आये प्रवासी श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है जिसके लिए ग्रामीण इलाके में जन जागरूकता व कोरोना गाइड लाइन का व्यापक प्रचार प्रसार भी जरुरी है।सभी लोगो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए भी हमारे संस्थान के कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को बढ़ चढ़कर जन जागरूकता फैलाने में जुटने का आह्वान भी किया । संरक्षक मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि जानकी सेवा संस्थान वैसे उम्मीदवारों का आगामी चुनावों में समर्थन करेंगी जो जन समस्याओं और वंचित तबके के लोगों की समस्याओं , सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करते रहे हैं ।

You may have missed