फोन आएगा….उठाइएगा नहीं…वरना पछताएगा..10 जनवरी को नेटफिक्स पर ‘जामताड़ा सबका नंबर आएगा’ मोकामा के लाल अंशुमन भी हैं ‘को एक्टर’

पटना।कई बड़े राजनेताओं, महानायक अमिताभ बच्चन, पुलिस एवं प्रशासन के कई वरीय अधिकारियों समेत देश के तकरीबन सभी राज्यों के आम एवं खास लोगों के बैंक खातों से साइबर अपराध के जरिए रुपए उड़ाने के लिए देशभर में बदनाम झारखंड के जामताड़ा इलाके के रहस्यों को खोलने वाली फिल्म ‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ 10 जनवरी को रिलीज होगी। झारखंड के जामताड़ा को साइबर अपराधियों ने अपने करतूतों के बूते देश के मानचित्र पर ला खड़ा किया है।अभिनेता अमिताभ बच्चन का खाता हैक कर 5 लाख रुपए उड़ाने का मामला। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी और सांसद परणीत कौर के 23 लाख रुपए की ठगी।जामताड़ा से ही साइबर अपराधियों ने एक केंद्रीय मंत्री से 1.80 लाख की ठगी की।केरल के एक सांसद से 1.60 लाख रुपए की ठगी। यूपी के एक बीजेपी विधायक से 5000 रुपए की ठगी।।नए साल की शुरुआत में हॉरर कहानियों को छोड़ने के बाद नेटफ्लिक्स ‘जामताड़ा सबका नंबर आएगा’ के साथ कर रही है। बिहार के पटना जिले के मोकामा प्रखंड के अंतर्गत आने वाली मोर गांव से निकल कर मुंबई में सफलता के आयाम गढ़ने को दृढ़संकल्पित अंशुमान पुष्कर को इस सीरीज के माध्यम से फिल्मी दुनिया मे एक बड़ा ब्रेक मिला है। झारखंड के एक छोटे से इलाके पर आधारित ‘जामताड़ा’ नेटफ्लिक्स की यह सिरीज़ बैंकिंग फ्रॉड को लेकर देश भर में तहलका मचाने वाली सच्ची घटना पर आधारित है। नेशनल अवार्ड विनर डारेक्टर सोमेंद्र पाढ़ी के निर्देशन में बनी जामताड़ा ‘सब का नम्बर आएगा’ का प्रीमियम मुंबई में हो रहा है, जिसमे देश और विदेश के लगभग पचास से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय समाचार एजेंसी मौजूद है। आज के वक्त में दुनिया के सबसे बेहतरीन रंगमंच में अपना स्थान रखने वाली नेटफ्लिक्स पर लगभग डेढ़ सौ से अधिक देशों एवम तीस भाषाओं में 10 जनवरी को प्रदर्शन होने वाली इस सीरीज के लिए समय निकाल परिवार के साथ भरपूर आंनद का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस नेटफ्लिक्स सीरीज का दो ट्रेलर प्रदर्शित हो चुका है।

About Post Author

You may have missed