PATNA : गांधी मैदान से इन जगहों पर जाना हुआ महंगा, सिटी सर्विस बसों का बढ़ा किराया

पटना। राजधानी पटना के सिटी सर्विस के बसों के तहत यात्रा करते है तो आपको थोड़ी सी जेब और ढ़ीली करनी होगी। जी हाँ, निगम ने सिटी सर्विस के सामान्य बसों के किराया में बृद्धि कर दिया है। गांधी मैदान से दानापुर, खगौल, एम्स और पटना सिटी के किराये में पांच-पांच रुपये की वृद्धि की गई है। बिहारशरीफ का किराया 21 रुपये बढ़ गया है। यह 95 रुपये से बढ़कर 116 रुपये हो गया है। दूसरी तरफ पटना से हाजीपुर का किराया 10 रुपये और आइआइटी बिहटा के किराये में 16 रुपये की वृद्धि की गई है। सिटी बस सेवा पटना शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आइआइटी बिहटा, हाजीपुर और बिहारशरीफ तक चलती हैं।

देखिये सिटी सर्विस के बसों के किराये की नई लिस्ट
गांधी मैदान से दानापुर और खगौल (रूट संख्या 111/111A)
दानापुर : 25 रुपये
खगौल : 25 रुपये
सगुनामोड़ : 20 रुपये
आशियाना : 17 रुपये
आइजीआइएमएस : 13 रुपये
आर ब्लाक : 06 रुपये
पटना जंक्शन : 06 रुपये
गांधी मैदान से बिहारशरीफ (रूट संख्या 777)
बिहारशरीफ : 116 रुपये
हरनौत : 90 रुपये
बख्तियारपुर : 73 रुपये
फतुहा : 36 रुपये
गांधी मैदान से एम्स (रूट संख्या 222)
एम्स : 25 रुपये
फुलवारीशरीफ : 18 रुपये
अनीसाबाद : 12 रुपये
सचिवालय : 08 रुपये
आर. ब्लाक : 06 रुपये
पटना जंक्शन : 06 रुपये
गांधी मैदान से पटना साहिब (रूट संख्या 555)
पटना साहिब : 25 रुपये
टेंट सिटी : 18 रुपये
जीरो माइल : 14 रुपये
एनएमसीएच : 09 रुपये
राजेंद्र नगर : 09 रुपये
पटना जंक्शन : 06 रुपये
गांधी मैदान से हाजीपुर (रूट संख्या 444)
हाजीपुर : 45 रुपये
जरूआ : 39 रुपये
गांधी सेतु : 36 रुपये
अगमकुआं : 22 रुपये
करबिगहिया : 08 रुपये
कोतवाली : 06 रुपये
गांधी मैदान से आइआइटी बिहटा (रूट संख्या 888)
आइआइटी बिहटा : 62 रुपये
बिहटा : 54 रुपये
वाटर पार्क : 42 रुपये
दानापुर : 25 रुपये
आर. ब्लाक : 06 रुपये
पटना जंक्शन : 06 रुपये
बता दे कि निगम में सिटी सर्विस की वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस का किराया नहीं बढ़ाया है, वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस का न्यूनतम किराया अभी भी 10 रूपए ही है। यह बस गांधी मैदान से बेली रोड होते हुए खगौल स्टेशन और दानापुर के बीच में चलती है। खगौल और दानापुर तक का किराया 35 रुपये है। सामान्य बस से सिर्फ 10 रुपये ज्यादा है।