PATNA : सूचना प्रावैधिकी विभाग 2 वर्षों के लिए बनाये गए रोडमैप पर करेगा काम

  • रोजगार के नए अवसर का सृजन करना हमारा मुख्य उद्देश्य : आईटी मंत्री

पटना। शुक्रवार को बिहार सरकार के सूचना प्रावैधिकी मंत्री जीवेश कुमार की अध्यक्षता और प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल की देखरेख में सूचना प्रावैधिकी विभाग द्वारा आगामी 2 वर्षों के लिए रोडमैप की योजना हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंत्री जिबेश कुमार ने कहा कि आगामी दो वर्षों के रोडमैप हेतु हम एक रूपरेखा तैयार करेंगे और हमारा बल सूचना प्रावैधिकी जगत में रोजगार के नए अवसरों का सृजन करने पर होना चाहिए। आगे कहा कि एक प्रगतिशील और समृद्ध राज्य के विकास के लिए सूचना प्रावैधिकी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर का सृजन करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।
इस दौरान आईटी मंत्री एवं प्रधान सचिव द्वारा विभाग के तहत विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मंत्री ने आईटी विभाग और बेल्ट्रॉन द्वारा संचालित परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में पूछताछ की। इस दौरान आगामी दो वर्षों के लिए रोडमैप और बिहार को आईटी निवेश के लिए एक हॉट-स्पॉट के रूप में तैयार करने की रणनीति पर चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक में प्रमुख परियोजनाओं और उनकी प्रगति जैसे राज्य डाटा सेंटर (एसडीसी) और बीएसडब्ल्यूएएन, एकीकृत सेवा पोर्टल, बिहार आधार प्रमाणीकरण फ्रेमवर्क (बीएएएफ), ई-आॅफिस, माय-गवर्नमेंट, सीडीएसी-पटना और एनआईईएलईटी, पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट, एग्री सीओई, एसटीपीआई पटना, वर्ल्ड क्लास आईटी टॉवर, आईटी पार्क, आईटी सिटी और स्टार्टअप हब पर बल दिया गया।

You may have missed