December 23, 2025

आईपीएस विनय कुमार बिहार पुलिस के नए डीजीपी बने,प्रभार में थे आलोक राज

पटना। बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रभारी पुलिस महानिदेशक आलोक राज के स्थान पर 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार को बिहार का नया डीजीपी बनाया है 1991 बैच के आईपीएस विनय कुमार को नय डीजीपी बनाया गया है। इससे पहले विनय कुमार पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी की जिम्मेदारी रहे थे। विनय कुमार की नियुक्ति दो साल तक के लिए की गई है।

बता दें कि पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस समय भी विनय कुमार का नाम डीजीपी के लिए चर्चा में आया था।

नवप्रोन्नत डीजी विनय कुमार ने बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे।उसके पूर्व वह अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था के साथ अपर पुलिस महानिदेशक प्रोविजनिंग के अतिरिक्त प्रभार में थे।

You may have missed