आर्थिक अपराध इकाई की कमान फिर नैय्यर हसनैन खानके हाथ,परेश सक्सेना और अमित लोढ़ा को इस विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी

पटना।बिहार के 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नैय्यर हसनैन खान को फिर से आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) का अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। वह पिछले साल सितंबर में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पूर्व भी ईओयू के एडीजी के रूप में सेवा दे रहे थे। वहीं बिहार के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी परेश सक्सेना को असैनिक सुरक्षा के एडीजी सह अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, हाल ही में आईजी से एडीजी में प्रोन्नति पाए बिहार कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अमित लोढ़ा को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (एससीआरबी) का एडीजी बनाया गया है।
