November 20, 2025

पटना में फर्जी बिजली अधिकारी बनकर मीटर जांच करने पहुचें दो जालसाज गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में फर्जी बिजली अधिकारी बनकर मीटर जांच करने के नाम पर पैसों की मांग करने वाले दो जालसाजों को राजीव नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की पहचान मो. शमीम सिद्दीकी और मो. शब्बीर आलम के रूप में हुई है। कनीय विद्युत अभियंता पाटलिपुत्र कालोनी अजय कुमार को मंगलवार को सूचना मिली कि राजीव नगर रोड नंबर एक के पास कुछ लोगों द्वारा बिजली अधिकारी बनकर पैसे की मांग की जा रह है। उन्होंने एक टीम का गठन किया और उन्हें मौके पर भेजा। जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया गया कि दोनों आरोपित उपभोक्ता से मीटर जांच के नाम पर पैसे की मांग कर रहे थेपटना दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने में पूछताछ की गई।

You may have missed