अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने प्रभारियों एवं जिलाध्यक्षों का किया मनोनयन

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी व जिलाध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया जारी रखा है।
महासम्मेलन के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार भक्त के चार जिला मुजफ्फरपुर में सुधीर ठाकुर, सीतामढ़ी-शंभू प्रसाद पूर्वे, शिवहर-अरुण गुप्ता और समस्तीपुर में सुधीर गुप्ता को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं 15 विस क्षेत्रों में वरि. उपाध्यक्षों में कृष्ण कुमार आजाद-मुजफ्फरपुर, धनवंती देवी-मीनापुर, उपाध्यक्षों में अवधेश कुमार भक्त-कुढ़नी, मदन चौधरी-कांटी, अशोक कु. गुप्ता- संगठन मंत्री-कुढ़नी, देवानंद प्र.-महामंत्री-साहेबगंज, चितरंजन कु.-महामंत्री-सुरसंड, रौशन कु. गुप्ता-संगठन मंत्री-बाजपट्टी, वरि. उपाध्यक्षों में शत्रुघ्न प्र. गुप्ता-रीगा, सुशील चौधरी-परिहार, नवल किशोर-महामंत्री-शिवहर, दिलीप कु. दिवाकर-वरि. उपा.-जाले, संतोष कु. गुप्ता-संगठन मंत्री- समस्तीपुर, महामंत्रियों में नीरज अडिग-वारिसनगर और राकेश चौधरी- बेलदौर, मनोज गुप्ता-उपा.-उजियारपुर, राकेश कु. मंडल- वरि. उपा. और रत्नेश्वर प्र.- संगठन मंत्री-मोरवा, डॉ. वरुण कु.-वरि. उपा.-सीतामढ़ी, वहीं वरि. महामंत्री शंभूनाथ केशरी के 5 जिला गया, जहानाबाद, अरवल, बक्सर एवं पटना ग्रामीण पश्चिमी अंतर्गत 14 विस क्षेत्रों में प्रभारी बनाया गया है, जिसमें अशोक कु. बरनवाल- उपा.-गया शहर, वरि. उपाध्यक्षों में रामलखन स्वर्णकार-शेरघाटी, शंकर प्र. केसरी-टेकारी, विक्रमादित्य प्र. विक्रम-महामंत्री और शंभूनाथ केसरी-वरि. महामंत्री-वजीरगंज, राजू बरनवाल-वरि. उपा.-गुरुआ, संतोष कु. गुप्ता-संगठन मंत्री- रफीगंज, उपाध्यक्षों में सीमा सुजानी व ऋषिकला गुप्ता- जहानाबाद, डॉ. सुनंदा केसरी-अरवल, मनोज कु. गुप्ता- महामंत्री-अरवल, उपाध्यक्ष में मृत्युंजय कु. गुप्ता और अजय कु. गुप्ता-कुर्था, वरि. उपाध्यक्षों में वीणा मानवी-बक्सर, जयप्रकाश गुप्ता और मदन प्र. गुप्ता-डुमरांव, डॉ. जगन्नाथ प्र. गुप्ता-अध्यक्ष, रमेश गांधी-कार्य. अध्यक्ष और राकेश कु. गुप्ता- संगठन मंत्री-दानापुर, मधुमेश चौधरी उर्फ अंटू-वरि. उपा.- विक्रम, वहीं शिव कु. गुप्ता-वरि. उपा., चंदन कु. गुप्ता-संगठन मंत्री एवं राज कु. रश्मि-उपा.-मनेर, महामंत्रियों में सिद्धनाथ प्र. सिद्धि और रविकांत गुप्ता को पालीगंज का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह कार्य. अध्यक्ष अजय कु. गुप्ता के चार जिला रोहतास में सुनील कु. गुप्ता, औरंगाबाद- अमित कु. अधि.-भोजपुर, अनिल कु. गुप्ता और पटना महानगर में सतीश कु. गुप्ता को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं 18 विस क्षेत्रों के अंतर्गत महामंत्रियों में डॉ. दिनेश कु. गुप्ता को सासाराम, संतोष कुमार गुप्ता-काराकाट, रामतलेवर भगत-दिनारा, आशा देवी-डिहरी, लक्ष्मण प्र. गुप्ता-नोखा, अनिरुद्ध भारत-करगहर, प्रो. अशोक कु. गुप्ता-वरि. उपा.-करगहर, अजय कु. गुप्ता-कार्य. अध्यक्ष- औरंगाबाद, राज कु. गुप्ता-उपा.-गोह, राकेश जायसवाल-संगठन मंत्री और अमरेंद्र कुमार-वरि. उपा. को ओबरा, सावन कु. गुप्ता-महामंत्री-रफीगंज, गोविंद बंसल-वरि. उपा. एवं आलोक कुमार साह-वरि. महामंत्री-आरा, वरि. उपाध्यक्षों में ज्योति सोनी- बड़हरा, डॉ. सरोज कु. गुप्ता एवं रामाशीष गुप्ता-जगदीशपुर, प्रदीप कु. केसरी-संदेश, कमल नोपानी-कार्य. अध्यक्ष, ईरा जायसवाल व राजेश गुप्ता महामंत्री और मनोज कुमार मालाकार-संगठन मंत्री को कुम्हरार, अरुण कु.-कार्य. अध्यक्ष एवं राजू प्र. सोनी- महामंत्री-पटना साहिब, इसी तरह अमर कु. अग्रवाल-कार्य. अध्यक्ष- व मनीष कु. गुप्ता-मीडिया प्रभारी-बांकीपुर, किशोर कु. लहरी-वरि. उपा. एवं श्वेता सुमन- संगठन मंत्री को दीघा विधानसभा का प्रभार सौंपा गया है।
