January 7, 2026

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस : पारस अस्पताल ने नर्सों को किया सम्मानित, कोविड से जान गवां चुकी नर्सों को भी किया याद

पटना। अपना जीवन दांव पर लगाकर कोरोना मरीजों की दिन-रात सेवा कर रही नर्सों को पारस एचएमआरआई मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रबंधन ने सम्मानित किया है। 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में ही नर्सों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए जहां नर्स की ड्यूटी लगी हुई है, वहीं उन्हें प्रमाण पत्र और गिफ्ट पहुंचाया गया। इस मौके पर पारस हॉस्पिटल परिसर में एवं पटना शहर के कुछ मुख्य जगहों (कारगिल चौक, आईटी गोलंबर, पटना चिड़ियाघर आदि) पर कोविड महामारी में अपनी जान गवां चुके नर्सो को कैंडल जलाकर श्रद्धांजली दी गई।
इस संबंध में अस्पताल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. तलत हलीम का कहना था कि नर्स दिन-रात मरीजों की सेवा करती हैं। कोरोना काल में तो वो लोग अपना जीवन दांव पर लगाकर मरीजों का सेवा कर रही हैं। यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। नर्स अस्पतालों की सबसे मजबूत कड़ी होती हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर उनके हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। वहीं अस्पताल की नर्सिंग हेड मिनी सुब्रमानी ने कहा कि अस्पताल में 380 से अधिक नर्स हैं। उनके कार्यों को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया।

You may have missed