बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज, शिक्षा मंत्री दोपहर 2 बजे जारी करेंगे परिणाम

पटना। बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। पिछले कई दिनों से रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे। इसी बीच खबर आ रही है कि आज 2 बजे इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। इसको लेकर आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इस अवसर पर श्री दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे। BSEB रिजल्ट जारी करने के बाद टॉपर्स के नाम और रिजल्ट डेटा की घोषणा करने के लिए बोर्ड इसकी जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराएगा। इसके बाद 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in,www.secondary.biharboardonline.com,www.inter23.biharboardonline.com,www.biharboardonline.com, www.results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

You may have missed