December 6, 2025

BIHAR : GM ने किया गया स्टेशन का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने शनिवार को पटना, बख्तियारपुर, राजगीर, नटेसर, तिलैया रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने इन स्टेशनों-रेलखंडों पर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया तथा उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय व अन्य वरिष्ठ उच्चधिकारी उपस्थित थे।
इस क्रम में महाप्रबंधक द्वारा गया स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक ने स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की एवं उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। वहीं महाप्रबंधक ने स्टेशन के रनिंग रुम और क्रू-लॉबी का औचक निरीक्षण भी किया तथा लोको पायलट से संरक्षित रेल परिचालन से जुड़ विभिन्न पहलुओं के संबंध में पूछताछ की। महाप्रबंधक द्वारा ट्रैक डिपो, गया का भी निरीक्षण किया गया। विदित हो कि धार्मिक एवं पर्यटन दोनों दृष्टिकोण से गया शहर की महत्ता को देखते हुए गया स्टेशन के पुनर्विकास की योजना बनाई गई है। पुनर्विकास से संबंधित कार्य पूरा होने के बाद गया स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी।

You may have missed