January 1, 2026

बेगूसराय में 8 वर्षीय मासूम की करंट लगने से मौत, खेलने के दौरान बिजली के पोल में जा सटा

बेगूसराय। बिहार बेगूसराय जिलें से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में करंट से हुई मौतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वही यह ताजा मामला बेगुसराय का है। बता दे की बिजली के चपेट में आने से एक 8 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। वही इस बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही यह पूरा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा 3 पंचायत के चिरैया टोल गांव की है। मृतक की पहचान चमथा तीन पंचायत चिरैया टोल गांव के रहने वाले मुकेश कुमार का 8 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शुभम अपने घर के सामने दोपहर में खेल रहा था। तभी अचानक वह बिजली के पोल में जा सटा।
खेलने के दौरान हुआ हादसा
वही स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक में करंट की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को दी गई। वही इस मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।

You may have missed